Bihar Politics: वक्फ बिल को लेकर Naidu और Nitish पर क्यों टिकी है नजर? | RJD | JDU | TDP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Mar 2025 11:22 PM (IST)
जेडीयू के MLC गुलाम गौस ने लालू यादव से की मुलाकात.लालू यादव से मिलकर बाहर निकले गुलाम गौस.नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं गुलाम गौस. मुलाकात को लेकर सवाल पर बोले गुलाम गौस.लालू यादव से अच्छे संबंध इसलिए मिलने आया- गुलाम गौस. लालू यादव से मिलने पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जेडीयू में कई ऐसे मुसलमान नेता है जो कभी लालू से मिलने नहीं आते. दरअसल इस समय बिहार में वक्फ बिल को लेकर लगातार विरोध चल रहा है. लालू यादव ने वक्फ बिल का पूरी तरह विरोध किया है