Bihar Elections 2025: बिहार में 'टोपी-ट्रांसफर'..विपक्ष का 'K चैप्टर' | Pratima Mishra | ABP News
एबीपी न्यूज़ | 22 Aug 2025 11:14 PM (IST)
सीएम नीतीश कुमार मदरसा बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल हुए...यहां अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की...सीएम नीतीश ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया...बाद में टोपी ट्रांसफर करते हुए जमा खान को ही पहना दी...कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार नहीं किया था...वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं...इस तस्वीर के अगले ही दिन यानी आज विपक्ष के खेमे से भी एक तस्वीर सामने आई...ये तस्वीर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की है...इस तस्वीर में दोनों नेता मुंगेर के खानकाह रहमानी में मौलाना से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं...इन दोनों तस्वीरों के केंद्र में एक चीज कॉमन है और वो है मुस्लिम वोटबैंक...