Bihar Election: बिहार में हाइड्रोजन नहीं 'वीडियो बम'!
कल वोटिंग से पहले बिहार के सियासी गलियारों में इस सफाई की काफी चर्चा है...ये सफाई केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की तरफ से आई है...ललन सिंह ने मोकामा वाले विवादित वीडियो पर ये सफाई दी है...इस वीडियो की खबर हमने कल आपको इसी शो में दिखाई थी...वीडियो को लेकर ललन सिंह पर वोटरों को धमकाने के आरोप लगे हैं...चुनाव आयोग के निर्देशों पर ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है...हालांकि महागठबंधन, ललन सिंह के वीडियो को लगातार मुद्दा बना रहा है...वीडियो के बहाने एनडीए के खिलाफ सियासी धमाके कर रहा है...कल वोटिंग से पहले बिहार के सियासी गलियारों में इस सफाई की काफी चर्चा है...ये सफाई केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की तरफ से आई है...ललन सिंह ने मोकामा वाले विवादित वीडियो पर ये सफाई दी है...इस वीडियो की खबर हमने कल आपको इसी शो में दिखाई थी...वीडियो को लेकर ललन सिंह पर वोटरों को धमकाने के आरोप लगे हैं...चुनाव आयोग के निर्देशों पर ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है...हालांकि महागठबंधन, ललन सिंह के वीडियो को लगातार मुद्दा बना रहा है...वीडियो के बहाने एनडीए के खिलाफ सियासी धमाके कर रहा है...कल वोटिंग से पहले बिहार के सियासी गलियारों में इस सफाई की काफी चर्चा है...ये सफाई केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की तरफ से आई है...ललन सिंह ने मोकामा वाले विवादित वीडियो पर ये सफाई दी है...इस वीडियो की खबर हमने कल आपको इसी शो में दिखाई थी...वीडियो को लेकर ललन सिंह पर वोटरों को धमकाने के आरोप लगे हैं...चुनाव आयोग के निर्देशों पर ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है...हालांकि महागठबंधन, ललन सिंह के वीडियो को लगातार मुद्दा बना रहा है...वीडियो के बहाने एनडीए के खिलाफ सियासी धमाके कर रहा है...