CM Yogi ने PM Modi के साथ शेयर की तस्वीर, चुनाव से पहले Big Picture ! | Bharat Ki Baat
ABP News Bureau | 09 Feb 2022 08:50 PM (IST)
पहले चरण के मतदान से पहले आज सीएम योगी ने एक तस्वीर जारी की । जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा है । तस्वीर में योगी और पीएम मोदी हैं । और तस्वीर के साथ योगी ने यूपी चुनाव के लिए संदेश लिखा है । कल पहले दौर में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है और पश्चिमी यूपी में चुनावी पारा जिस तरह हाई रहा... उसने पूरे देश की निगाहें अपनी तरफ खींची.. तो पहले राउंड में कौन मारेगा बाजी.. और चुनाव से पहले य़ोगी और मोदी की इन तस्वीरों के मायने समझिये