Bharat Ki Baat: बिहार मे 'जाति' वाले कार्ड से होगी लालू दांव की काट? Bihar Cabinet Expansion | ABP
Bihar Cabinet Expansion: सबसे पहले बात बिहार की करेंगे...आज महाशिवरात्रि के दिन बिहार में कुछ ऐसा हुआ है...जिसने पूरे देश का सियासी फोकस इस प्रदेश की तरफ शिफ्ट कर दिया है...बिहार में बीजेपी ने अपनी चुनावी बिसात बिछा दी है...बजट सत्र से पहले यहां नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया है...7 नए मंत्रियों को शपथ के बाद नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया है...गौर करने वाली बात ये है कि सातों मंत्री बीजेपी कोटे से ही बनाए गए हैं...इसके अलावा कैबिनेट विस्तार के बहाने बीजेपी-जेडीयू या NDA ने राज्य में कई तरह के समीकरण साधने की भी कोशिश की है...वो समीकरण क्या हैं आगे इसका विश्लेषण करेंगे लेकिन पहले आपको इस कैबिनेट विस्तार की एक टाइमलाइन दिखाते हैं...कैसे 72 घंटों के भीतर कैबिनेट विस्तार की स्क्रिप्ट लिखी गई...-24 फरवरी को पीएम मोदी ने बिहार का दौरा किया...सीएम नीतीश कुमार के साथ भागलपुर रैली में मंच साझा किया...25 फरवरी को पटना में सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई...अगले ही दिन यानि आज 26 फरवरी को कैबिनेट विस्तार हुआ...इसमें बीजेपी कोटे से 7 मंत्री नीतीश की टीम में शामिल किए गए...राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई बनाया...तो नीतीश कुमार ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए सभी 7 मंत्री पद बीजेपी को दे दिए...हालांकि कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि बीजेपी का मंत्री पद वाला कोटा खाली था इसलिए कैबिनेट विस्तार में उसे भरा गया है...