मदीना पहुंच गईं मोदी की मंत्री, जानिए क्या है असली मामला ? । Bharat Ki Baat
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jan 2024 09:37 PM (IST)
मदीना.. ये नाम सुनते ही जहन में इस्लाम धर्म के दूसरे सबसे पवित्र शहर की तस्वीर कौंध जाती है। मदीना वो शहर है जहां पैगंबर मोहम्मद ने दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद की बुनियाद रखी थी। इसी मदीना शहर में जब भारत की महिला और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची तो पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी। स्मृति ईरानी ने मदीना की मस्जिदों का भी दौरा किया। स्मृति ईरानी की मदीना दौरे वाले तस्वीर सोशल मीडिया पर पहुंची तो वायरल हो गई। एक धड़ा इस दौरे को ऐतिहासिक बता रहा है तो दूसरा धड़ा स्मृति के सिर ना ढकने पर आलोचना कर रहा है। भारत की बात में मेरे साथ आज देखिए मोदी की मंत्री के मदीना पहुंचने और वहां से आई इन तस्वीरों के असली मायने क्या हैं?