कश्मीर पर पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बेनकाब होगा । Bharat Ki Baat
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Oct 2023 10:51 PM (IST)
आप कहेंगे कि इसमें खबर वाली कौन सी बात है। दरअसल 27 अक्टूबर वो तारीख है जब पाकिस्तान हिंदुस्तान के खिलाफ पूरी दुनिया में प्रोपेगैंडा करता है। नमस्कार भारत की बात लेकर आपके साथ हाजिर हूं मैं...। 27 अक्टूबर को हर साल पाकिस्तान कश्मीर के नाम भारत के खिलाफ झूठ परोसता है। विश्व के कोने-कोने में पाकिस्तानी दूतावासों के लिए प्रोपैगैंडा रचता है और आज हम भारत की बात में पाकिस्तान की साजिश वाली इस टूलकिट के चीथड़े उड़ाने जा रहे हैं हर झूठ का पोस्टमार्टम करने जा रहे हैं।