Bengal Politics: क्या नेताजी सुभाष चंद्र बोस दिलाएंगे चुनाव में जीत? | भारत की बात
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 08:30 PM (IST)
बंगाल के चुनाव में अब तक हिंसा देखी, पत्थरबाजी देखी, टोलाबाजी देखी. देख लिया नेताओं का इधर से उधर जाना, तो सवाल उठता है कि इसके आगे क्या होगा ? जवाब है महापुरुषों पर महाभारत. दरअसल, आजादी के नायकों से लेकर बंगाल के तमाम प्रतीक पुरुषों को अब अपना बनाने की होड़ सी लग गई. कुछ ही दिनों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है. केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारे बड़े ही धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाने जा रही हैं. कह सकते हैं कि अपने-अपने तरीके से बंगाल की जनता को रिझाने जा रही हैं.