Special Report: क्या BJP को हराने के लिए TMC, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां साथ आने वाली हैं?
एबीपी न्यूज़ | 14 Jan 2021 10:52 PM (IST)
संभव है कि पिछली बार दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने वाली पार्टी इस बार गठबंधन के आसरे जीत की राह तलाशने लग जाए ? क्या ये मुमकिन है कि 2016 में 294 में से 211 सीटें जीतने वाली TMC इस चुनाव में BJP के आगे बेबस हो जाए, और लेफ्ट-कांग्रेस से गठबंधन की बात कर जाए ? आश्चर्य होता है मगर मुमकिन है. मोदी के रहतवे आज की सियासत में कुछ भी मुमकिन है. क्योंकि यूपी-बिहार के बाद अब बंगाल में पहली बार धुरविरोधियों के मिलने के सुर सुनाई देने लगे हैं. जो कभी दूसरे का मुंह तक नहीं देखते थे, वो आपस में गठबंधन की बात करने दिखाई देने लगे हैं.