Political Slugfest: BMC चुनाव पर 'ब्रह्मास्त्र' वार, Meenatai Thackeray की प्रतिमा पर स्याही!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 10:14 PM (IST)
देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं, जहाँ असम से लेकर महाराष्ट्र तक सियासी घमासान मचा हुआ है. एक ओर, असम BJP द्वारा जारी 31 सेकंड के AI वीडियो ने धार्मिक राजनीति को हवा दे दी है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि यदि BJP सत्ता में नहीं रही तो मुस्लिम आबादी बढ़ेगी और बीफ की बिक्री वैध हो जाएगी. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इसे धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास बताया है. वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में BMC चुनावों को लेकर देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे गुट के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच, मुंबई के Shivaji Park में स्वर्गीय Meenatai Thackeray की प्रतिमा पर स्याही फेंकने की घटना ने राज्य की राजनीति में उबाल ला दिया है, जिसके बाद Raj Thackeray ने भी घटनास्थल का दौरा किया. यह घटनाएं 2026 के असम और बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ महाराष्ट्र के आगामी निकाय चुनावों के संदर्भ में बढ़ते राजनीतिक तनाव को दर्शाती हैं.