शहीदों के अंतिम संस्कार में नम हुईं आखें... आतंक को बलिदान का हिसाब देना होगा !
ABP News Bureau | 13 Oct 2021 08:34 PM (IST)
हिंदुस्तान में इस वक्त 5 जवानों की शहादत से बड़ा ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई बात. वो जवान जिन्होंने अपने लहू से हिंदुस्तान के माथे का तिलक किया है. अपनी जान कुर्बान कर दी ताकि दुश्मन भारत और भारतीयों को चोट ना पहुंचा पाए. कल हमने आपको देश के उन पांच शहीदों की कहानी दिखाई थी.. किसी के घर में 40 दिन का बच्चा है तो किसी की सिर्फ आठ महीने पहले शादी हुई थी