Yogi सरकार भी ऑक्सीजन सिलेंडर पर सावधान, अब सिर्फ UP में सप्लाई| Mudde Ki Baat| ABPGanga
ABP Ganga | 15 Sep 2020 11:00 PM (IST)
वो समस्या, जिसे लेकर एबीपी गंगा ने सरकार को आगाह किया. सरकार ने भी माना कि जिस समस्या की तरफ एबीपी गंगा ने ध्यान दिलाया है, उसे लेकर सावधान रहना जरूरी है. दरअसल हमने पड़ताल की प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की, जिसमें हमें कई तरह की जानकारियां हाथ लगी. हमारी रिपोर्ट को सरकार ने तवज्जो दी और अब इस मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने साफ कह दिया है कि प्रदेश की जितनी यूनिट भी ऑक्सीजन का उत्पादन कर रही हैं, उनकी सप्लाई सिर्फ प्रदेश के भीतर होगी, बाहर नहीं.