Uttarakhand Prime: Nepal Border पर बढ़ी हलचल, हटाई गईं सीमा प्रहरी की तीन चौकियां
nancyb | 07 Jul 2020 02:52 PM (IST)
उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई है. नेपाल ने सीमा प्रहरी की तीन चौकियां हटा ली हैं . उधर चंपावत में अवैध रूप से हरे भरे पेड़ काटे गए हैं. करीब 17 पेड़ काटने के मामले में अब प्रमुख वन संरक्षक ने डीएफओ को जांच के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड प्राइम में देखिए प्रदेश से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण खबरें विस्तार से.