Uttarakhand: आग की चपेट में 13 में से 11 जिले, समय पर नहीं बुझी तो... | Forest Burning
ABP Ganga | 07 Apr 2021 09:30 PM (IST)
देवभूमि उत्तराखंड में जंगलों की आग श्राप बन गयी है। धूं धूं करके सुलग रहे जंगल और ये आग इंसानी बस्तियों पर भी कहर ढा रही है। सूरज की तपिश के साथ बढ़ रहा आग का दायरा, जो आने वाले दिनों में विकराल रूप ले सकती है. अब तक ये आग 2 लोगों और 7 जानवरों की जान ले चुकी है. अगर इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो ये आउट ऑफ़ कंट्रोल हो सकती है.