Trivendra Singh Rawat Cabinet का जल्द हो सकता है विस्तार | ABP Ganga
ABP Ganga | 13 Oct 2020 04:07 PM (IST)
त्रिवेंद्र कैबिनेट में जल्द विस्तार होने की खबरे हैं. कहा जा रहा है कि दिवाली पर कैबिनेट विस्तार का ऐलान हो सकता है. पिछले दिनों हुए कोर कमेटी की बैठक के दौरान इस पर फैसला भी लिया जा चुका है. एबीपी गंगा के पास मंत्रीमंडल के लिए दावेदार विधायकों के नाम हैं. जिसमें खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी, बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट, हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सल्ट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, मसूरी से विधायक गणेश जोशी और कैंट विधानसभा से विधायक हरबंश कपूर शामिल है. आपको बता दें त्रिवेंद्र कैबिनेट में 3 पद खाली हैं, जिन्हें भरा जाना है। सीएम त्रिवेंद्र रावत के सूबे की बागड़ौर संभाल साढ़े तीन साल का वक्त हो गया है. शुरुआत से ही कैबिनेट विस्तार की मांग उठती रही है. जैसे जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ये मांग और जोर पकड़ने लगी है.