पुष्पांजलि' पर पुलिस का फंदा, Deepak Mittal के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी| Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 10 Oct 2020 11:28 PM (IST)
देहरादून में एक बिल्डर लोगों की खून पैसे की कमाई हड़पकर विदेश में जा बैठा है. लोग परेशान हैं मगर पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ सिर्फ मामला ही दर्ज किया है. पुष्पांजलि बिल्डर्स का एमडी दीपक मित्तल इस समय दुबई में छिपकर बैठा हुआ है.