Pithoragarh के आपदा पीड़ित कहां जाएं? | Uttarakhand Prime | ABPGanga
ABP Ganga | 31 Oct 2020 05:48 PM (IST)
पिथौरागढ़ में इस बार मॉनसून सीजन में बड़ी आपदा आई थी. धारचूला और मुनस्यारी में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई थी. ऐसे कई गांव हैं जिनका नक्शा ही बदल गया है. इस बीच सरकार ने फरमान जारी कर दिया है कि जो लोग टेंट में रह रहे हैं, वो अपने गांव वापस लौट जाएं. इसके लिए ग्रामीणों को 30 अक्टूबर तक टेंट खाली करने का आदेश दिया था. मगर ग्रामीणों का कहना है कि गांव में हालात ठीक नहीं है इसलिए वो कहां जाकर रहेंगे इसलिए उनका विस्थापन करना चाहिए.