Kedarnath आपदा: लापता यात्रियों के नरकंकाल की खोजबीन की तैयारी| Uttarakhand Prime | ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Sep 2020 10:52 PM (IST)
केदारनाथ आपदा से जुड़ी बड़ी खबर. लापता यात्रियों के नरकंकाल की खोजबीन होगी. इसको लेकर पुलिस की 10 टीमें गठित की गई है. ये टीम लापता हुए यात्रियों की खोजबीन करेगी. चार दिनों तक केदारनाथ जाने वाले ट्रैक पर जांच होगी.