पहाड़ों पर इगास की रौनक, आज है असली दीवाली | Igas | Uttrakhand Prime
ABP Ganga | 25 Nov 2020 09:12 PM (IST)
देहरादून नगर निगम में इगास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची. एबीपी गंगा इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर भी है. इस दौरान इगास पर्व को धूमधाम से मनाया गया तो वहीं दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी इगास पर दिये जलाए.