कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद, हाथापाई तक जा पहुंचा | Roorkee | Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 02 Apr 2021 08:42 PM (IST)
रूड़की में दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. कार खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ. ये विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथपाई होने लगी. एक पक्ष ने सिविल लाइन्स कोतवाली में तहरीर दे दी है और पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से डरा रहा है.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भी कोरोना हो गया है. गणेश जोशी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दी. गणेश जोशी ने लिखा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की निगरानी में हूं. चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच भी करवा लें.
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को भी कोरोना हो गया है. गणेश जोशी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट के जरिए दी. गणेश जोशी ने लिखा कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की निगरानी में हूं. चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतते हुए अपनी जांच भी करवा लें.