इस शख्स ने बदलकर रख दी Kashipur के सरकारी स्कूल की तस्वीर| Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 12 Oct 2020 11:10 PM (IST)
काशीपुर के एक सरकारी स्कूल की तस्वीर क्षेत्र के उधमी दीपक बाली ने स्कूल को गोद लेकर बदल दी. आज काशीपुर में उस स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने उनके इस कार्य की जमकर सराहना की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिले के 1109 स्कूलों में से 528 स्कूलों का क्षेत्र के उद्योगपतियों की सहायता से कायाकल्प किया जा रहा है. काशीपुर के इंद्रा गांधी स्कूल का नगर के डी बाली समूह द्वारा CSR फंड से काया कल्प किया गया है.