Devasthanam Board को लेकर एक या दो दिन में हो जाएगा फैसला : CM Pushkar Dhami | Uttarakhand Prime
ABP Ganga | 27 Nov 2021 06:58 PM (IST)
देहरादून: देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुरोहित का आंदोलन. गांधी पार्क से तीर्थ पुरोहितों ने बैनर-पोस्टर के साथ मार्च निकाला. बता दें कि चारधाम के पुरोहित आज काला दिवस मना रहे हैं. तीर्थ-पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की लगातार मांग कर रहे हैं. उधर,पुरोहितों के आंदोलन के चलते दवाब में सरकार. देवस्थानम बोर्ड पर बहुत जल्द फैसला लेगी उत्तराखंड सरकार. एक या दो दिन में देवस्थानम बोर्ड पर होगा फैसला- CM