Uttarakhand में एंट्री से पहले बाहरी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य| ABP Ganga
ABP Ganga | 14 Sep 2020 10:58 PM (IST)
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है और अब बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. जिसके चलते बॉर्डर पर कोरोना टेस्टिंग शुरू करने की तैयारियां कर दी गई हैं और अब इसे मंगलवार से शुरू किया जा रहा है. देहरादून के जिलाधिकारी के मुताबिक अब प्रदेश में आने वाले लोगों को बॉर्डर पर अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.