अनोखा अविष्कारः एक ही वक्त में इस पौधे पर लगती हैं दो सब्जियां | Satte Pe Satta
ABP Ganga | 14 Feb 2021 10:48 PM (IST)
बदलते दौर में खेती के नए नए तरीके खोजे जा रहे है चाहे वो रूफ गार्डेनिंग हो या फिर किचेन गार्डेन. इसी क्रम में वाराणसी के भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने एक ऐसा पौधा विकसित किया है. जिससे एक समय में पौधे दो सब्जियां मिल रही हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.