बांस और बासुरी के बाद अब पीलीभीत का बासमती भी हुआ मशहूर, 13 देशों को निर्यात | ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Nov 2020 10:09 PM (IST)
पीलीभीत की पहचान वैसे तो बांस और बांसुरी की वजह से है लेकिन अब इसके बासमती की मांग भी दुनिया में बढ़ने लगी है. यहां पर बेहद अच्छी किस्म का बासमती चावल तैयार किया जा रहा है. जिसकी मांग देश में ही नहीं विदेशों में भी तेजी से बढ़ रही है.