मिर्जापुरः पराली से किसान योगेंद्र बना रहे जैविक खाद, लोगों को दे रहे नई प्रेरणा | Satte Pe Satta
ABP Ganga | 15 Nov 2020 10:08 PM (IST)
पिछले कुछ सालों से हम लगातार इस बात पर बहस कर रहे हैं कि पराली पर्यावरण और इंसान की सेहत के लिए दुश्मन हैं लेकिन मिर्जापुर के एक किसान ने पराली जलाने की बजाय उससे खाद बनाकर एक नई मिसाल कायम की है.