पहाड़ की 'लेडी सिंघम' और 10वीं का वो छात्र, जिसने किया देवभूमि को रोशन| Satte Pe Satta | ABP Ganga
ABP Ganga | 26 Sep 2020 10:33 PM (IST)
हम आपको एक ऐसी महिला अफसर से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपने काम की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाई है और इस महिला अफसर का नाम है निकिता खंडेलवाल जिन्हे अपराध के खिलाफ उठाए गये सख्त कदम की वजह से लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही मिलवाते हैं 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले होनहार से, जिसने देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.