9 भारतीय और 38 विदेशी भाषाओं में बात करती है ये स्वदेशी रोबोट 'शालू' | Jaunpur
ABP Ganga | 21 Mar 2021 09:09 PM (IST)
लॉकडाउन के दौरान जौनपुर के मूल निवासी और मुंबई में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक ने एक ऐसा बहुभाषीय रोबोट बना डाला, जो 9 भारतीय भाषाओं के साथ 38 विदेशी भाषाओं में बात करने में सक्षम है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बनाई गया ये रोबोट पूरी तरह स्वदेशी है. आप भी देखिए ये कमाल का रोबोट