गोरखपुर के गंगाराम ने लगाया जुगाड़, बनाई साइकिल से चलने वाली आटा चक्की | Satte Pe Satta | ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Nov 2020 10:12 PM (IST)
कहते हैं कि कुछ नया करना हो तो उसके लिए सोच और जज्बा जरुरी है. ऐसी की कहानी है गोरखपुर के गंगाराम की. जिन्होंने अपनी सूझबूझ से साइकिल से चलने वाली आटा चक्की बनाई है. जिससे घर पर ही गेहूं पीसा जा सकता है और इसकी लागत भी जेब पर भारी नहीं पड़ती है.