नया मकान या फ्लैट खरीदने वाले किन बातों का रखें ध्यान| Samay Chakra
nancyb | 25 Aug 2019 01:27 PM (IST)
नया मकान बनाते समय ज्यादा से ज्यादा बल्ब ट्यूबलाइट एवं फैसी लाइटों की व्यवस्था रखें, अंधकार न रहें। एबीपी गंगा के खास शो समय चक्र में आपके अपने एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने बताया कि नया मकान खरीदने वाले क्या-क्या सावधानी बरतें।