जानिए क्या है पितृ दोष?
manishn | 14 Sep 2019 07:48 AM (IST)
ज्योतिष के महान ग्रंथ वृहतपाराशरी ग्रंथ में कुल 14 प्रकार के शाप बताए गए हैं। जिसमें पितृ शाप के कारण बनने वाला पितृ दोष सबसे पहला है। यह दोष होने से संतति नहीं होती, यदि हो जाए तो जीवित नहीं रहती। किसी को पुत्र संतति नहीं होती । किसी के धन का अपव्यय होता है, किसी को व्यवसाय में अपयश मिलता है और विचार नास्तिक होते हैं।