नया मकान, फ्लैट, प्लाट लेने से पहले नैऋत्य कोण की जांच क्यों करते हैं?| SamayChakra
nancyb | 11 Aug 2019 01:06 PM (IST)
नया मकान, फ्लैट, प्लाट आदि लेने सो पहले नैऋत्य कोण की जांच अवश्य कर लें। घर का नैऋत्य कोण कभी भी ईशान कोण से नीचा नहीं होना चाहिए। नैऋत्य कोण कभी भी खुला नहीं होना चाहिए। नैऋत्य कोण की ओर खिड़की दरवाजा, नाली, रोशनदान नहीं होना चाहिए। एबीपी गंगा के खास शो समय चक्र में आपके अपने एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने नैऋत्य कोण के बारे में बताया है सबकुछ।