Rajneeti With Rajendra Dev: क्या UP में कामयाब हो रहा है 'Operation Clean'?|ABPGanga
ABP Ganga | 21 Aug 2020 10:03 PM (IST)
लखीमपुर, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में हुई घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश बेकाबू होते अपराध के कारण सरकार पर विपक्ष के हमले शुरू हो गए. जब विपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए तो प्रदेश सरकार ने आकड़ों के साथ जवाब दिया. सरकार ने दावा किया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अपराध में कमी आई है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई में यूपी में अपराध में कमी आई है? अपराधियों के मन में कितना आया कानून का खौफ? क्या पुलिस में सुधार के बिना बेहतर हो पाएगी कानून व्यवस्था? इससे भी बड़ा सवाल क्या यूपी में ऑपरेशन क्लीन कामयाब रहा है.