Rajneeti With Rajendra Dev: घोटालों से घिरी शिक्षा पर क्या कहते हैं यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री ?
ABP News Bureau | 05 Jun 2020 10:29 PM (IST)
यूपी में बेसिक शिक्षा से जुड़े तमाम सवाल बरसों से अपना जवाब तलाश रहे हैं, बेसिक शिक्षा विभाग के बारे में, उसके काम के तौर तरीके के बारे में, क्या जनधारणा है ये भी खूब चर्चा का विषय रहा है। प्राईमरी स्कूलों में टीचर्स की मौजूदगी यानि अटेंडेंस एक बड़ा सवाल रहा है लेकिन अब तो एक ही अध्यापिका के एक साथ 25 स्कूलों में पढाने और बड़ी तन्ख्वाह उठाने का मामला भी सामने आ गया है। 69000 शिक्षक भर्ती पहले ही विवादों में घिरी है और अटकी पड़ी है। उसके कानूनी दांव पेंच के बीच आज एक गिरोह पकड़ में आया है, जो पैसे ले कर लोगों को इसकी परीक्षा में पास कराने का ठेका लेता था।