Rajneeti With Rajendra Dev: ऐसे पिएगा तो कैसे जिएगा इंडिया?
manishn | 04 May 2020 09:01 PM (IST)
तीसरे लॉकडाउन का आज पहला दिन है...और जैसा कि आप जानते हैं..इसके कई तरह की छूट दी गई हैं...जाहिर है..ये रियायतें इसलिए हैं कि जान के साथ जहान भी बचा रहे ...लेकिन आज जो तस्वीरें हमें सुबह से मिली हैं वो बहुत परेशान करने वाली हैं...जैसे ही शराब पीने के वाले लोगों को पता चला कि आज शराब के ठेके खुलने वाले हैं तो वो लाईनों में लग गए,,,