Rajneeti With Rajendra Dev: सीएम का दर्द, अफसर 'बेदर्द' !
manishn | 15 May 2020 09:00 PM (IST)
मुद्दा हैं प्रवासी मजदूर...उनका लगातार पैदल चलना...भूखे प्यासे रहना...उनकी अंतहीन तकलीफें...और वो भी तब जब यूपी कततके सीएम लागातार ..इन घर लोटते श्रमिकों की तकलीफ के प्रति पूरी तहर संवेदनशील हैं...लगातार उनको उनके घर तक पहुंचाने के लिए निदेश दे रहे हैं...लगातार कह रहे हैं कि कोई पैदल ना चले...लगातार बता रहे हैं कि घर पहुंचने से पहले उनको क्वारंटीन किया जाए...उन क्वांरंटीन सेंटर्स में उन्हे भोजन पानी उपलब्ध कराया जाए...