Rajneeti With Rajendra Dev: योगी की रणनीति से विपक्ष चारों खाने चित?
manishn | 28 Apr 2020 09:04 PM (IST)
कोरना काल में उन मां बाप की एक बड़ी परेशानी पर आज हम चर्चा करेंगे जिनके बच्चे घर से दूर रह कर पढ़ रहे हैं..और अब वो लॉकडाउन में फंस गए हैं..प्रयागराज म प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्र ऐसे ही हैं...ऐसे छात्रों और उनके परिवार को एक बड़ा तोहफा सीएम योगी ने दिया है..बच्चों को उनके घर पहंचाने का सिलसिला शुरू भी हो चुकाहै..