Rajneeti With Rajendra Dev: ताज नगरी में मुसीबत, विपक्ष की सियासत!
manishn | 27 Apr 2020 09:09 PM (IST)
आज बात आगरा की..वहां के बिगड़ते हालात की...पूरे सूबे में जिस शहर मे कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा है...वो है ताजनगरी...आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है...जब कोरोना काल शुरू ही हुआ था..तब आगरा प्रशासन के काम की केंद्र और राज्य सरकार ने तारीफ की थी...लेकिन वो ही आगरा प्रशासन इस वक्त सवालों के घेरें में है...