Rajneeti With Rajendra Dev: मजदूरों के नाम पर 'बस' रहने दो ! | ABP Ganga
ABP News Bureau | 20 May 2020 10:57 PM (IST)
देश में और प्रदेश में कोरोना के चढ़ते ग्राफ के साथ उपर जा रहा है और गर्म होती जा रही है राजनीति और बात अगर सिर्फ राजनीतक वार-पलटवार की होती तो भी शायद कोई नई बात नहीं होती लेकिन बसों और मजदूरों की बात व्यक्तिगत टिप्पणियों तक जा पहुंची। कांग्रेस की बसें तो यूपी की सीमा से वापस लौट गईं लेकिन ना ना करते बात बात बहुत आगे बढ़ गई। आखिर क्यों ऐसा हुआ ?.कौन है उसके लिए जिम्मेदार ?. आगे क्या होगा ?. बस से मजदूरों की बात इतनी आगे कैसे बढ़ गई इस पर आज हम तफ्सील से बात करने जा रहे हैं।