Rajneeti With Rajendra Dev: कौन कर रहा बसों की राजनीति ? | ABP Ganga
ABP News Bureau | 19 May 2020 11:18 PM (IST)
राजनीति तब बहुत अच्छी होती है जब वो जनता के हित के लिए की जा रही हो, बहस तब बेहतर होती है जब उसका आखिरी मकसद लोगों की भलाई का हो और बयान वो अच्छे होते हैं, जिनका मतलब सब की बेहतरी हो लेकिन पिछले चार दिनों से यूपी में कुछ ऐसा हो रहा है जो सकारात्मक तो कतई नहीं कहा जा सकता। बात बसों की हो रही है। बात बसों से मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की हो रही है..लेकिन फिर बात राजनीति तक पहुंच ही जाती है। इसीलए आज हम बात करने जा रहै हैं बसों पर हो रही राजनीति की।