Rajneeti With Rajendra Dev: घर जाने की रेस में मिटी दो गज की दूरी ! | ABP Ganga
ABP News Bureau | 18 May 2020 11:12 PM (IST)
आज लॉकडाउन 4 का पहला दिन है और जैसा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था। आज से रियायतें भी ज्यादा दी जा रही हैं। जाहिर है, पहले की तपलना में लोग भी सड़कों पर ज्यादा हैं और पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी भी हो रही है। लोगों के मन में अनेकों सवाल हैं...जाहिर अनेकों के सामने जिदंगी का भी सवाल है और जो सवाल सबके सामने है वो ये है कि क्या इन हालात में कोरोना काबू हो पाएगा। सबसे पहले आज के बेकाबू हालात की कुछ तस्वीरें देख लीजिए।