राजनीतिः तीन तलाक पर विपक्ष के ऐतराज कितने जायज ?
ABP News Bureau | 21 Jun 2019 07:56 PM (IST)
मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाने की मोदी सरकार की जो कोशिश पहले कार्यकाल में नाकाम हो गई थी... उसे मोदी सरकार अब अपने दूसरे कार्यकाल में अमली जामा पहनाने के लिए तैयार हो गई है... आज लोकसभा मे विपक्ष के भारी विरोध और हंगामे के बीच सरकार ने फिर एक बार ट्रिपल तलाक बिल पेश कर दिया... लोकसभा में इस बार मोदी सरकार पहले से ज्यादा ताकतवर है... लेकिन राज्यसभा में ना सिर्फ विपक्ष बल्कि एनडीए के कुछ साथी दल भी ट्रिपल तलाक बिल से दूरी बना सकते हैं... ऐसे में एक बार फिर इस बिल के राज्यसभा में अटकने की आशंका बनी हुई है... इस बीच 2017 में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद ट्रिपल तलाक के मामलों पर रोक लगती नहीं दिख रही है... अध्यादेश के जरिये ऐसे मामलों में कमी तो आई है, लेकिन पिछले दो साल में 3 तलाक के 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं... ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि तीन तलाक पर विपक्ष के ऐतराज कितने जायज ?