Rajneeti With Rajkishor: राजनीति में 'शैक्षिक योग्यता' तय होना जरूरी क्यों नहीं?
manishn | 29 Jan 2020 08:52 PM (IST)
जयकुमार सिंह जैकी के मुताबिक राजनीति में शिक्षित होने की कोई जरूरत नहीं होती... क्योंकि नेता को कोई काम खुद नहीं करना होता बल्कि उसकी जिम्मेदारी नेताओं और मंत्रियों के मातहत काम करने वाले अफसरों की होती है... राजनीति में शिक्षा पर अपने ये विचार भी मंत्री जयकुमार जैकी ने कहीं और नहीं बल्कि एक कॉलेज में प्रकट किये.. जब वहां सैकड़ों की संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी...