Rajneeti With Rajkishor: देश के कई हिस्सों में फैले 'शाहीनबाग' के सूत्रधार कौन?
manishn | 27 Jan 2020 09:45 PM (IST)
नागरिकता कानून को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच छिड़ी सियासी तकरार के बीच... दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर विरोध प्रदर्शनों के कई और बाग-बगीचे सजते जा रहे हैं... अब इन प्रदर्शनों में नागरिकता कानून का मुद्दा पीछे छूटता जा रहा है... ऐसे मंचों का इस्तेमाल अब खुलकर सियासी एजेंडे के लिये होने लगा है... जहां खड़े होकर कुछ लोग खुलेआम समाज में नफरत के बीज बोने की कोशिश करने लगे हैं...