Rajneeti With Rajkishor: देश के सर्वोच्च प्रबंधन संस्थान का सबक बदल पाएगा यूपी पुलिस का चाल-चेहरा?
manishn | 23 Jan 2020 08:39 PM (IST)
नई डीजी के लिए जो कवायद की जा रही है वो मामला कोर्ट की चौखट पर पहुंच चुका है...लेकिन अपनी तैयारियों के सिलसिले में उत्तर प्रदेश सरकार नए डीजीपी के लिए यूपीएससी के पास 7 अफसरों के नाम भेज चुकी है। ये वो अफसर है जिनके पास रिटायरमेंट के लिए 1 साल से अधिक का वक्त मौजूद है...