Rajneeti With Rajkishor: संसद में चर्चा से बना कानून तो सड़क पर बहस की चुनौती क्यों?
manishn | 22 Jan 2020 09:15 PM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून को बने हुए 41 दिन का वक्त बीत चुका है... लेकिन 41 दिन बाद भी नागरिकता कानून को लेकर देशभर में बहस और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है... मोदी सरकार शरणार्थियों को नागरिकता दिये जाने वाले इस कानून को लेकर अपने रुख पर कायम है... विपक्ष कानून वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है... इसी गतिरोध का नतीजा है देश के अलग-अलग हिस्सों में सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन...