Rajneeti With Rajkishor: अमित शाह की विरासत नड्डा के लिए बनेगी बड़ी चुनौती?
manishn | 20 Jan 2020 08:59 PM (IST)
सोमवार को हमारे लिए नए हफ्ते का सफर शुरू होता है .लेकिन प्रचंड बहुमत से देश और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सत्ता में राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी में आज से एक नए युग की शुरुआत हुई है... देश के साथ ही 17 राज्यों की कमान संभालने वाली भाजपा की कमान आज जगत प्रकाश नड्डा ने संभाल ली...