Rajneeti With Rajkishor: निर्भया के दोषियों की फांसी की नई तारीख फाइनल है?
manishn | 17 Jan 2020 08:45 PM (IST)
निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख बदल चुकी है....अब कोर्ट की तरफ से जो नया डेथ वारंट दिया गया है...उसमें एक फरवरी की सुबह 6 बजे चारों आरोपियों को फांसी देने की बात कही गई है....पहले ये तारीख 22 जनवरी तय की गई थी...जिसमें चारों आरोपियों को फांसी पर चढाया जाना था....लेकिन चारों आरोपियों में से एक मुकेश ने अपनी दया याचिका के अधिकार का इस्मेताल करने के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर दी...