Vikas Dubey Case: शहीद DSP देवेंद्र मिश्रा की पत्नी से ABP Ganga की खास बातचीत
ABP Ganga | 13 Jul 2020 11:15 AM (IST)
गंगा प्राइम में देखिए विकास दुबे केस का अपेडट. ईडी की टीम आज कानपुर जाएगी और दो दिन तक दस्तावेज इकट्ठा करेगी. विकास दुबे की तरफ से फाइल ITR को भी देखेगी. इस बीच एबीपी गंगा ने शहीद DSP देवेंद्र मिश्रा की पत्नी से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ नौकरी से प्यार था.