दिवाली से पहले सीएम योगी ने दी नौकरी की सौगात, 1438 लोगों को सरकारी नौकरी | ABP Ganga
ABP Ganga | 12 Nov 2020 09:57 PM (IST)
यूपी में 31 हजार शिक्षकों को नौकरी की सौगात देने के बाद आज एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र सौंपकर दीपावली से पहले ही त्योहारों का सबसे बड़ा उपहार दे दिया. अब यूपी आने वाले दिनों में प्रदेश में और नौकरियां देने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के मौके पर प्रदेश के 1 हजार 438 नौजवानों को सरकारी नौकरी का बड़ा तोहफा देते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित जल शक्ति विभाग के जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र के साथ ही स्थापना पत्र भी सौंप दिये.